सिंगरौली की आवाज।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्रों ने किया धार्मिक स्थलों की साफ–सफाई
सिंगरौली 25 सितम्बर-स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत जन-जन तक स्वच्छता के महत्व का संदेश पहुंचाने तथा अपने घर , गली, मोहल्ले को साफ-स्वच्छ बनाने की मुहिम में राष्ट्रीय सेवा-योजना शाखा शासकीय महाविद्यालय बरगवां के युवा साथियों का दल दिनांक 23 सितंबर 2024 को जिले के जनपद पंचायत देवसर के प्रमुख पर्यटन स्थल मां दुर्घटा देवी मंदिर पहुंचा था। अभियान के अन्तर्गत युवाओं ने श्रम दान कर परिसर की साफ-सफाई करते हुए साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों को उसके प्रबंधन के संबंध में परामर्श देने, वातावरण निर्माण का कार्य किया, और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं तथा आम जनमानस को स्वच्छता-शपथ दिलाया गया।
इस अभियान के दौरान जिले के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थलों पर स्वच्छता ही सेवा-अभियान के अंतर्गत हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है, और आगामी दिनों में माड़ा, वर्दी किला, औड़ी मंदिर तथा अन्य स्थानों पर भी ऐसी यात्राएं होंगी।