एनसीएल का कोयला उत्पादन व प्रेषण में शानदार प्रदर्शन जारी
चालू वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही तक के लक्ष्य से अधिक किया उत्पादन व प्रेषण
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (यानी अप्रैल से दिसंबर) तक 103.90 मिलियन टन मिलियन टन कोयले का उत्पादन एवं 105.11 मिलियन टन कोयले का प्रेषण (डिस्पैच) किया है। कंपनी का कोयला उत्पादन एवं प्रेषण दोनों ही चालू वित्त वर्ष के दिसंबर माह तक के लक्ष्य से अधिक हैं। तय लक्ष्य के मुताबिक, इस अवधि में कंपनी को 98.95 मिलियन टन कोयले का उत्पादन एवं 100.26 मिलियन टन कोयले का प्रेषण करना था।
इस वित्तीय वर्ष में तीसरी तिमाही तक कंपनी द्वारा किया गया कोयला उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि के मुकाबले 6.83 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, तीसरी तिमाही तक कंपनी का कोयला प्रेषण भी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 4.68 प्रतिशत अधिक है।
बिजली घरों को भी एनसीएल भरपूर कोयला मुहैया करवा रही है व चालू वित्त वर्ष के दिसंबर माह तक कंपनी ने बिजली घरों को 93.32 मिलियन टन कोयला दिया है
सिर्फ दिसंबर महीने की बात करें तो इस वर्ष दिसंबर महीने में कंपनी का कोयला उत्पादन एवं प्रेषण पिछले साल दिसंबर महीने में किए गए उत्पादन एवं प्रेषण से अधिक है। एनसीएल ने दिसंबर 2023 में 11.80 मिलियन टन कोयले का उत्पादन व 11.82 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया है।
एनसीएल का अधिभार हटाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन
एनसीएल अधिभार हटाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (यानी अप्रैल से दिसंबर) तक 11.35% की भारी वार्षिक वृद्धि के साथ 373.84 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है।
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में एनसीएल को 135 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करना है ।