सिंगरौली की आवाज।
निवास चौकी अन्तर्गत पापल गांव के रामप्रसाद साहू की हत्या मामले में हुआ खुलासा
पति की खराब नियत से परेशान होकर पत्नी ने कर दी हत्या
सरई पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिंगरौली 25 सितम्बर-निवास चौकी अन्तर्गत पापल गांव में अपने विधवा बहु और नातिन पर गलत निगाह रखने वाले व्यक्ति को उसकी पत्नी ने मारकर हत्या कर दी है, उसने अपने पति को कई बार मना किया था, लेकिन पत्नी ने कहा कि मना करने पर पति उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर आरोपी पत्नी ने टांगी से सिर पर प्रहार कर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, आपराधिक धारा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधिक्षक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि निवास चौकी अन्तर्गत पापल गांव निवासी रामप्रसाद साहू की हत्या मामले में आरोपी की तलास में जुटी पुलिस को सुराग मिला है कि रामप्रसाद के पत्नी सुमित्रा साहू उम्र 45 वर्ष को हिरासत में लेकर पुलिस ने पुछताछ किया तो आरोपी पत्नी ने बताया कि बहु एवं नाति पर गलत निगाह रखता था, जिससे परेशान होकर आरोपी पत्नी ने टांगी से प्रहार कर पति रामप्रसाद साहू की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है।