सिंगरौली 15 दिसम्बर 2023/ प्रदेश के साथ साथ जिलें में भी समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी चालू है अपर कलेक्टर श्री अरविंद झा के द्वारा खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केवल पंजीकृत वास्तविक किसानों से ही की जाये इसके लिए विशेष सतर्कता बरते।
उन्होने कहा निर्देश दिये कि सीमावर्ती ज़िले पड़ोसी राज्यों से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये लाई जाने वाले धान की आवक को रोकने के लिये चेकपोस्ट पर चौकसी बरते साथ ही मंडी में व्यापारियों द्वारा ख़रीदे गये धान की गोदामों में समय-समय पर निगरानी करे। उन्होंने निर्देश दिये कि पंजीकृत किसानों द्वारा मंडी में धान विक्रय की जानकारी संकलित करें ताकि एक ही किसान के नाम से मंडी और उपार्जन केन्द्र दोनों पर धान विक्रय की संभावना खत्म हो जाये साथ जिन वेयरहाउस में उपार्जन केन्द्र बनाया गया है, उन वेयरहाउस में पूर्व से भंडारित स्कंध का सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये है कि ख़रीदी की सतत निगरानी करें और समर्थन मूल्य पर धान की ख़रीद में जानबूझकर अनियमितता करने वाली समितियों, स्वसहायता समूह, गोदाम संचालक एवं अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।