सिंगरौली की आवाज।
सरई निवासी युवक ने डाक्टर गंगा बैस पर लगाया बड़ा आरोप
सिंगरौली-07 सितम्बर बताया जा रहा है कि सरई तहसील अन्तर्गत गन्नई निवासी युवक ने जैसवाल पैथोलांॅजी में अपने बच्ची का इलाज कराने आया था जायसवाल पैथोलॉजी में मरीज के साथ धोखाधड़ी का मामला आया सामने, उल्टी-दस्त बुखार से परेशान 12 वर्षीय बच्ची सरोज जायसवाल गन्नई निवासी की 2 घंटे इलाज का डाक्टर गंगा जायसवाल ने बिल बना दी 17010 रूपये, परिजनों के पास नहीं है पैसा मरीज को छुट्टी करने से डाक्टर साहब ने किया मना, थाने में हुई शिकायत। सरई तहसील अन्तर्गत गन्नई निवासी युवक ने बताया कि डाक्टर गंगा बैस ने 2 घण्टे का 17010 बिल बना दी ।
परिजन के पास पैसा नही होने से डाक्टर ने नही दी छुट्टी।