सिंगरौली की आवाज।
सिंगरौली-07 सितम्बर मोरवा क्षेत्र के मेढ़ौली वार्ड क्र0-10 में एनसीएल के ब्लास्टिंग से कुछ हिस्सा गिरा बाल-बाल बचे मकान मालिक बताया जा रहा है कि मोरवा के मेढ़ौली मेें वार्ड क्र0-10 में एनसीएल के ब्लास्टिंग होने से लोगों का मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हुआ है,जिसमें एनसीएल की लापरवाही बतायी जा रही है।
मोरवा के मेढ़ौली के वार्ड क्र0-10 के निवासी लोगों की हुई बड़ा क्षति।