बेरोजगार प्रकोष्ठ सिंगरौली जिलाध्यक्ष रामबृज कुशवाहा बैठे भूख हड़ताल पर
एनसीएल सीजीएम् आफिस अमलोरी परियोजना गेट के सामने कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामबृज कुशवाहा भूख हड़ताल पर बैठ गये है।
उन्होंने कहा है कि परियोजना में कलिंगा ओबी कंपनी जो कार्यरत है वह आज प्रभावित क्षेत्र जो अमलोरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आते है उसमे भरुहा दसौती नवानगर माजन घरौली बनौली इन ग्राम के जो लोग बेरोजगार है वो आज दर दर घूम रहे है इनको कंपनी रोजगार नहीं दे रही है रोजगार अन्य प्रदेशो अन्य जिलो के लोगो को मिल रहा है उन्होंने एनसीएल अमलोरी से प्रभावित छेत्र के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने की मांग की है।
रामबृज कुशवाहा ने कहा है कि यह भूख हडताल जब तक युवाओं की मांग पूरी नही होगी तबतक निरंतर चलेगा अगर किसी प्रकार की जान और माल की छती होती है समस्त जिम्मेदारी एनसीएल प्रसासन और जिला प्रशासन की होगी।
वीडियो यहां देखे
👇