सिंगरौली की आवाज।
गिरफ्तार हुआ महिला पटवारी से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी युवक
महिला पटवारी से छेड़छाड़ का मामला आया सामने
महिला पटवारी को कई दिनों से परेशान कर रहा था, युवक
महिला पटवारी को अश्लील मैसेज भेज रहा था, युवक
थाने में सूचना देने के बाद भी नही हो रही थी आरोपी पर कोई कार्यवाही
सिंगरौली 12 सितम्बर-जिले के ग्राम हर्दी के हल्का पटवारी से एक युवक कई दिनों से अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा था, महिला पटवारी ने थाना मेें शिकायत
की थी, लेकिन आरोपी पर कोई कार्यवाही नही हो रही थी, हर्दी निवासी युवक महिला पटवारी को कई मैसेज के माध्यम से परेषान कर रहा था,
जिले भर के पटवारीयों सहित तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने थाने में पहुंचकर जताया विरोध
थाने मेें शिकायत करने के बाद भी आरोपी पुष्पेन्द्र पाण्डेय पर कोई कार्यवाही नही हुई तो मंगलवार को जिले भर के पटवारीयों के साथ तहसीलदार प्रीति सिकरवार थाने में पहुंचकर विरोध जताया था।
विरोध जताने के बाद आरोपी पुष्पेन्द्र पाण्डेय पर तत्काल कार्यवाही कर भेजा गया जेल
मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी पुष्पेन्द्र पाण्डेय को बैढ़न पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।