सिंगरौली की आवाज।
प्रशासनिक अधिकारी बने कामयाबी में रास्ते के रोड़ा
जिले के माड़ा थाना अन्तर्गत करामी निवासी युवक ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
सिंगरौली-जिले में एक अजीबो गरीब मामले ने तुल पकड़ा है जहां अनिल जायसवाल निवास करामी थाना माडा ने बताया कि वे कई वर्षों तक कॉपोर्रेट सेक्टर में काम कर चुके है, और अब मैं अपना खुद का बिजनेस संचालन करके लोगो को रोजगार देना चाह रहा हूँ, लेकिन करामी गांव में प्रीकास्ट प्लांट स्थापित करने से पहले ही स्टोन क्रेशर संचालको की मनमानी सामने आ रही है
अनिल जायसवाल का कहना है कि इस प्लांट से देश के विभिन्न हिस्सों में मटेरियल सप्लाई की जाएगी और भविष्य में इसके सफल होने पर हमारे क्षेत्र में प्रीकास्ट का एक क्लस्टर बनने की प्रबल संभावना है।
लेकिन स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा प्लान को स्थापित न करने के लिए जिला प्रशासन से दबाव डलवाया जा रहा है उधर ग्रामीणों का कहना है कि स्टोन क्रेशर से हैवी ब्लास्टिंग और क्षेत्र में प्रदूषण का वातावरण है जिससे लोगों को नुकसान हो रहा है
माडा तहसील के करामी ग्राम में स्टोन संचालकों के आतंक से लोग परेशान हैं ग्रामीण अनिल जायसवाल करामी निवासी ने बताया कि वे कई वर्षों तक कॉपोर्रेट सेक्टर में काम कर चुके है और अब अपना खुद का बिजनेस संचालन करके लोगो को रोजगार देना चाह रहे हैं लेकिन करामी गांव में प्रीकास्ट प्लांट स्थापित करने से पहले ही स्टोन क्रेशर संचालको की मनमानी सामने आ रही है।
प्रिकास्ट प्लांट अपनी निजी भूमि पर लगा रहे स्थानीय अनिल जायसवाल का कहना है कि स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा प्लान को स्थापित न करने के लिए जिला प्रशासन से दबाव डलवाया जा रहा है – वे मनमानी तरीके से जमीन को निर्धारित सीमा से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं।जबकि स्टोन क्रेशर से हैवी ब्लास्टिंग और क्षेत्र में प्रदूषण का वातावरण है जिससे लोगों के घरों में ब्लास्टिंग और क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है।
अनिल जायसवाल का कहना है कि इस प्लांट से देश के विभिन्न हिस्सों में मटेरियल सप्लाई की जाएगी और भविष्य में इसके सफल होने पर हमारे क्षेत्र में प्रीकास्ट का एक क्लस्टर बनने की प्रबल संभावना है, उधर जिला प्रशासन का कहना है कि जगह निर्धारण में सारे समस्याओं को लेकर सीमांकन कराया जाएगा।