सिंगरौली की आवाज।
जिले के सरई तहसील अन्तर्गत ग्राम बंधौरा से मारपीट का मामला आया सामने
सिंगरौली खेत में जरा सा पानी जाने से बुजुर्ग व्यक्ति के घर में घुसकर 4 लोगों ने लात घूसे डंडे से की मारपीट,चिल्लाता रहा पीड़ित
सिंगरौली–8 सितम्बर बताया जा रहा है कि बंधौरा चैकी अन्तर्गत चुरवाही गांव निवासी बुद्धराम यादव बुजुर्ग एवं रूकमनिया यादव को आरोपियों ने मिलकर जमकर कर दी बुजुर्ग की पिटाई, आरोपी राजबली यादव सुसील संतोष बुधराज यादव ने मिलकर कर दी बुजुर्ग की पिटाई, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, बंधौरा चौकी से पीड़ित को नहीं मिला न्याय,पीड़ित पहुंचे माडा थाना प्रभारी से न्याय की लगाई गुहार,बंधौरा चौकी इलाके के चुरवाही गांव की घटना
मामुली सी बात को लेकर आरोपियों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी।