सिंगरौली की आवाज।
सरई तहसील अन्तर्गत निवास चैकी से रेत भण्डारण का मामला आया सामने
सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने की बड़ी कार्यवाही
सिंगरौली-8 सितम्बर तहसीलदार सरई ने पकड़ा अवैध रेत भंडारण चौंकी निवास के कटई अंतर्गत शासकीय भूमि पर संधारित एवं भंडारण किए गए रेत की जांच तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा की गई, रेत का दस्तावेज न होने पर रेत को जप्त किया जाकर की गई बड़ी कार्यवाही
तहसीलदार सरई ने पकड़ा अवैध रेत भंडारण