सिंगरौली की आवाज।
नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को बरका पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरका चौकी अन्तर्गत नदमनिया गांव निवासी विरेन्द्र पनिका ने नाबालिक बालिका से किया दुष्कर्म
बरका पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कई माह से फरार था आरोपी विरेन्द्र पनिका
सिंगरौली 19 सितम्बर-जिले के बरका चौकी अन्तर्गत ग्राम नदमनिया निवासी विरेन्द्र पनिका ने 16 वर्षीय नाबालिक बालिका से दुष्कर्म किया था, इसके बाद नाबालिक बालिका की मौत हो गयी, मौत होने के बाद से ही आरोपी विरेन्द्र पनिका फरार हो गया था, आरोपी की तलास करने पर लिए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने 10 हजार इनाम की आदेश जारी की थी।
फरार आरोपी आया गिरफ्त मेें
कई माह से फरार चल रहे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है, फरार आरोपी को बरका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।