सिंगरौली में भूकंप के झटके।
- रिएक्टर स्कैल में 3.6 तीव्रता
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सिंगरौली जिले में आज रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिएक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही ।
इससे पहले भी जिले में 26 दिसंबर को भूकंप के झटके से धरती कांप चुकी है तब इसकी तीव्रता 3.3 रही है।
उर्जाधानी सिंगरौली में औद्योगिक कोल माइंस के चलते यहां की धरती हर रोज कांपती है लेकिन रविवार को दोपहर 2.33 मिनट पर आये झटकों के चलते लोग दहशत में आ गये, हालांकि इस घटना से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
शहर में चर्चा थी कि कोल माइंस में हैवी ब्लास्टिंग के चलते झटके महसूस किये गये हैं लेकिन ऐसी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी अबतक प्रशासन की तरफ से नहीं आया है। हालांकि इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।