निर्माण कार्य को लेकर आपस में भीड़े रहवासी
नगर निगम वार्ड 41 गौतम बुद्ध कॉलोनी का मामला
विशाल मेगामार्ट के पीछे इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है इसी कार्य को लेकर अब बाद विवाद कॉलोनी के रहवासी आय दिन कर रहे हैं कॉलोनी की रहवासी जानकी मिश्रा का कहना है कि पूरे कॉलोनी भर में नगर निगम ने जहां तहां नाली निर्माण कार्य किया है जबकि हमारे घर के बाहर ही जबरन नाली कार्य निर्माण किया जा रहा है इसके चलते स्थान पर और कब्जा होने से आने जाने के रास्ते में रुकावट हो जायेगी। उधर दूसरी तरफ पार्षद अर्जुन गौरीदास गुप्ता का कहना है कि इस जगह पर पहले से ही संकरी गली होने के चलते राहगीरों के साथ रहवासियों को दिक्कत हो रही थी निर्माण कार्य होने के चलते वार्ड वासियों को सुविधा होगी।
सड़क और नाली निर्माण कार्य को लेकर जहां एक तरफ रहवासियों ने बताया है कि पूरे इलाके भर में सिर्फ 1-2 घरो को चिन्हित करके जबरन निर्माण कार्य को तोड़ फोड़ किया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य मे बिना कारण बाधा उत्तपन्न किया जा रहा है।
वीडियो यहां देखें
👇